Kohli’s unavailability in the last three matches of the Test series hasn’t been appreciated by a few people in the Australian cricketing circle.Former Australian captain Steve Waugh is ‘a bit disappointed’ as the Indian captain’s absence will be a major blow to broadcasters and cricket chiefs already feeling the effects of a pandemic-affected year. “I’m a little bit disappointed he’s not going to be there, and a bit surprised. This was really shaping up as one the key series of his whole career after he’s achieved just about everything. But obviously family comes first.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट कोहली जा रहे हैं. पर एक ही टेस्ट मैच खेल पाएँगे. पिता बनने जा रहे हैं तो उन्होंने बोर्ड से छुट्टी ले ली है. लिमिटेड ओवर फोर्मेट में कप्तानी करने के बाद विराट कोहली एडिलेड टेस्ट मैच ही खेल पाएंगे. इसके बाद भारत वापस लौट आएँगे. जाहिर है कि विराट कोहली के न होने की वजह से टेस्ट में पलड़ा ऑस्ट्रेलिया का ही भारी रहने वाला है. और उम्मीद यही जताई जा रही है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार टेस्ट सीरिज जीतने में कामयाब रहेगी. वनडे और टी20 सीरिज में ही कोहली खेलते हुए दिखाई देंगे. विराट कोहली को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ ने बड़ा बयान दिया है. स्टीव वॉ ने कहा है कि “मैं थोड़ा निराश हूं कि विराट कोहली वहां ऑस्ट्रेलिया में नहीं होंगे और थोड़ा हैरान भी हूं. जो कुछ भी उन्होंने हासिल किया है उसके बाद ये करियर की सबसे अहम सीरीज बनने जा रही थी लेकिन जाहिर तौर पर परिवार सबसे पहले आता है.”
#SteveWaugh #ViratKohli #TeamIndia